जयपुर.भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म तिथि 14 नवंबर के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दिन को राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ द्वारा जारी आदेशों के अनुसार बाल दिवस के दिन सभी राजकीय विद्यालयों में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया जाएगा.
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 से 19 नवंबर को बाल सप्ताह मनाया जाएगा. इस अवसर पर राजस्थान के सभी स्कूलों में सामुदायिक बालसभा का आयोजन किया जाएगा. पूरे सप्ताह सभी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.