राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया चिल्ड्रेन फेस्टिवल आश्रय 2019 का उद्घाटन - Jawahar Arts Center

जयपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चिल्ड्रन फेस्टिवल आश्रय 2019 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया.

चिल्ड्रन फेस्टिवल आश्रय 2019, jaipur news

By

Published : Oct 7, 2019, 11:54 PM IST

जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में चिल्ड्रन फेस्टिवल आश्रय 2019 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया. इस दौरान उनके साथ राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक जैन और अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजीव शर्मा भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मैं चिल्ड्रन फेस्टिवल 2019 के कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस हो रहा है. राज्यपाल ने आश्रय केअर होम, पॉजिटिव वीमेन नेटवर्क ऑफ राजस्थान, गांधीग्राम सोसायटी फॉर डेवलपमेंट संस्था को आयोजन की बधाई देते हुए संस्था की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की.

साथ ही उन्होंने कहा की आगे भी अधिक से अधिक ऐसे बच्चों को संस्था से जोड़कर उनको उचित शिक्षा व जागृति प्रदान करें. राज्यपाल ने कहा कि छोटे बच्चों को काम पर लगा दिया जाता है. बाल श्रमिकों का शोषण किया जाता है. लेकिन, हम लोगों को उन बच्चों के अंदर का स्वाभिमान और आत्मविश्वास जागृत करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि बच्चों की अनंत शक्ति का विकास हो.

चिल्ड्रन फेस्टिवल आश्रय 2019 का आयोजन

वहीं, उन्होंने विशेष विद्यार्थी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये वही बच्चे हैं जो आगे जाकर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन बच्चों में कार्य करने की क्षमता होती है. लेकिन, अवसर ना मिलने के कारण कई बार अपना काम नहीं कर पाते हैं. हिंदुस्तान में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं लेकिन देशभर में ऐसी अनेक संस्था हैं जो ऐसे बच्चों के अधिकार और सुरक्षा के लिए अच्छा कार्य कर रही हैं.

पढ़ें- सियासी जंग में मर्यादाएं तार-तार, भाजपा की महिला नेता पर अर्चना शर्मा के बिगड़े बोल

वीमेन नेटवर्क ऑफ राजस्थान और गांधीग्राम सोसायटी फॉर डेवलपमेंट की ओर से इस कार्यक्रम में आश्रय बाल गृहों, आश्रय बालिका गृह, चंचल केअर होम के अतिरिक्त जयपुर के अनेक विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से सुरक्षित बचपन थीम पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं. वहीं, गांधी थीम और सुरक्षित बचपन पर आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया गया.

इसके पश्चात बच्चों की ओर से नाटक, नृत्य एवं स्किट के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई. नृत्य एवं सुरक्षित बचपन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details