जयपुर. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही छठवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल चुके हैं. अब शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुटे हैं. इसी के तहत अब वर्क बुक के वितरण को लेकर विभाग के अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाया है.
राजस्थान: शिक्षण सत्र को पटरी पर लाने की कवायद, बच्चों को 27 सितंबर तक हार हाल में देनी होगी Work Book - राजस्थान स्कूल लेटेस्ट न्यूज
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही छठवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल चुके हैं. इसी बीच शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि 27 सितंबर तक हर हाल में बच्चों को वर्क बुक का वितरण कर दिया जाए.
शिक्षकों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि 27 सितंबर तक हर हाल में बच्चों को वर्क बुक का वितरण कर दिया जाए. इस काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 27 सितंबर तक हर हाल में बच्चों को वर्क बुक दिए जाने की बात कही गई है. इस काम में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. इस आदेश में यह भी साफ किया गया है कि 1 अक्टूबर से इन वर्क बुक पर काम शुरू करवाया जाएगा. इस पर सप्ताह में तीन दिन बच्चों को स्कूल में काम करवाया जाएगा और तीन दिन के लिए होम वर्क दिया जाएगा.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए कक्षा 6 से 8 तक की स्कूलें भी 20 सितंबर से खोल दी गई हैं. अब पहली से पांचवीं कक्षा तक की स्कूल 27 सितंबर से खोली जानी हैं. जबकि कक्षा 9 से 12 की स्कूलें पहले ही खोली जा चुकी हैं. स्कूल खुलने के बाद अब विभाग का लक्ष्य हर हाल में शिक्षण व्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाना है.