राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल: बस्तर की भाटपाल पंचायत में बजता है लाउडस्पीकर, पढ़ते हैं बच्चे...गढ़ते हैं भविष्य - बस्तर में लाउडस्पीकर से पढ़ाई

कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए देशभर में शिक्षण संस्थान बंद हैं. करीब 3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया, न तो स्कूलों की घंटियां सुनाई दी और न ही बच्चों को शोरगुल. लेकिन बस्तर की भाटपाल में एक शोर जरूर सुनाई दे रहा है, जो यहां के छात्र-छात्राओं की जिंदगी बदल रहा है...कैसे, देखिए ये रिपोर्ट.

bhatpal panchayat jagdalpur  भाटपाल पंचायत जगदलपुर  लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई  Children studying in lockdown  लाउडस्पीकर से पढ़ाई  Study through loudspeaker  लाउडस्पीकर वाली क्लास  Loudspeaker class  भाटपाल में लाउडस्पीकर वाली क्लास  Loudspeaker class in bhaatgaon
बस्तर की भाटपाल पंचायत में बजता है लाउडस्पीकर

By

Published : Jul 3, 2020, 1:10 AM IST

जगदलपुर/जयपुर.बस्तर की एक ऐसी तस्वीर ETV भारत आपके लिए लेकर आया है, जो फिर आपके मन में बसी इस इलाके की छवि बदल देगी. कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में 23 मार्च से स्कूल बंद हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से ऑनलाइन क्लासेस और पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की शुरुआत की गई है. लेकिन नक्सल प्रभावित, आदिवासी क्षेत्र और पिछड़े इलाके के गांवों में इंटरनेट और नेटवर्क की समस्या से छात्र परेशान हैं. इसका तोड़ निकाला है बस्तर की भाटपाल पंचायत ने. यहां लाउडस्पीकर के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. आस-पास की पंचायतें भी अपने यहां इस सुविधा की मांग कर रही हैं. यहां के टीचर्स और बच्चे मिसाल बन गए हैं.

बस्तर की भाटपाल पंचायत में बजता है लाउडस्पीकर

भाटपाल पंचायत के ग्रामीणों ने ये अनोखी पहल की है. पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की मदद से गांव की 7 जगहों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. इन लाउडस्पीकरों की मदद से पूरे गांव के बच्चे पढ़ाई करते हैं. लाउडस्पीकर पर अपने शिक्षक की आवाज सुनते ही गांव के बच्चे घरों से निकल पड़ते हैं. स्टूडेंट्स कॉपी-किताब लेकर पढ़ने वाली जगह पहुंच जाते हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में वे सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.

हो रहा है बच्चों का मानसिक विकास

बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि को देखते हुए स्थानीय शिक्षक उनकी मदद कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि काफी वक्त से स्कूल बंद हैं. वे धीरे-धीरे पढ़ा हुआ भूल रहे थे लेकिन लाउडस्पीकर पर जब से पढ़ाई हो रही है तब से नॉलेज बढ़ रहा है. लाउडस्पीकर से न केवल सब्जेक्ट से जुड़ी बातें सिखाई जा रही हैं बल्कि सामान्य ज्ञान भी दिया जा रहा है. इस वजह से मानसिक विकास भी तेजी से हो रहा है.

मिसाल बनी भाटपाल पंचायत

यह भी पढ़ेंःSPECIAL: डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना देख रहे बच्चे बोले- 'हम कन्फ्यूज हैं'

2 पाली में लगती है क्लास

भाटपाल में सुबह 8 बजे से 10 बजे और शाम 4.30 से 6.30 तक लाउडस्पीकर के जरिए क्लास होती है. बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उत्साह के साथ लाउडस्पीकर पर बताई जा रही बातों को सुनते हैं. अभिभावकों का कहना है कि उन्हें इंग्लिश का ज्ञान नहीं था, लेकिन अब सुनते-सुनते उन्हें भी कुछ शब्द समझ में आने लगे हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि शिक्षक स्थानीय भाषा में भी पढ़ाते हैं तो बच्चों को समझने में ज्यादा आसानी होती है.

हो रहा है बच्चों का मानसिक विकास

मिसाल बनी भाटपाल पंचायत

वर्तमान में कोरोना संकट काल के बीच भाटपाल पंचायत का यह प्रयोग मिसाल साबित हो रहा है. जिला प्रशासन ने तो इस पद्धति से पढ़ाई की शुरुआत जिले के अन्य पंचायतों में भी करनी शुरू कर दी है. साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी पद्धति से बच्चों को पढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details