जयपुर.प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को शिक्षा से जुड़े हुए दो अहम निर्णय लिए गए. यह निर्णय प्रदेश में शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. पहले निर्णय के अनुसार सरकारी कर्मचारियों में सरकारी स्कूलों के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को वरीयता देने का फैसला किया गया. साथ ही प्रदेश के 60 स्कूलों को भी क्रमोन्नत किया गया है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी कि सरकारी कर्मचारियों के मन में सरकारी स्कूलों को लेकर जो नजरिया है, वह सही नहीं है. इसलिए सरकारी कर्मचारियों के मन में सरकारी स्कूलों के प्रति लगाव बढ़ाने और उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के मकसद से अब सरकार ने सरकारी अंग्रेजी माध्यम और मॉडल स्कूलों में सरकारी, सार्वजनिक उपक्रम और बोर्ड के कर्मचारियों के बच्चों को दाखिले में वरीयता देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ेंः'अब सफाई के लिए सीवरेज में नहीं उतरेगा सफाई कर्मी', UDH मंत्री ने कहा- एक दिन में नहीं होगा सब कुछ बंद