राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत, कोरोना काल में टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगेंगे टीके - Mission Indradhanush campaign in Rajasthan from 22 February

राजस्थान में 22 फरवरी से मिशन इन्द्रधनुष अभियान की गई है. जयपुर में इस बार 22 गोदाम के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी के बच्चों का टीकाकरण कर इस अभियान की शुरुआत की गई.

Mission Indradhanush campaign, जयपुर न्यूज
राजस्थान में 22 फरवरी से मिशन इन्द्रधनुष अभियान

By

Published : Feb 22, 2021, 2:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 22 फरवरी से मिशन इन्द्रधनुष अभियान की गई है. इस मौके पर प्रदेश भर में टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभियान के तहत टीके लगाए जाएंगे और अभियान की शुरुआत जयपुर से चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग और भीलवाड़ा से चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की.

राजस्थान में 22 फरवरी से मिशन इन्द्रधनुष अभियान

जयपुर में इस बार 22 गोदाम के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी के बच्चों का टीकाकरण कर इस अभियान की शुरुआत की गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार दो चरणों में यह अभियान 15-15 दिन संचालित किया जाएगा और नियमित टीकाकरण से छूट रहे, वंचित रह रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को संबंधित टीके निःशुल्क लगाए जाएंगे. प्रथम चरण में प्रदेश के 24 जिलों को शामिल किया गया है और इन जिलों में कुल 3 हजार 963 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें.पुडुचेरी सियासी घटनाक्रम पर लोढ़ा का ट्वीट, कहा- मोटा भाई की पूरी तैयारी, अगली महाराष्ट्र की बारी

23 हजार 980 जन्म से 2 वर्ष की उम्र के बच्चों और 6 हजार 268 गर्भवती महिलाओं को संबंधित टीके लगाकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कोविड-19 महामारी के कारणवश विगत महीनों में टीकाकरण कराने से वंचित रहे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को भी सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के इन चरणों में आवश्यक टीके लगाये जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःअंधा विश्वास : कोटा में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी, बच्चे के शव से भी छेड़खानी

अभियान के प्रथम चरण 24 जिलों अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, टोंक, उदयपुर के चयतिन ग्राम, ढ़ाणियों एवं शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र लगाये जाएंगे. राजकीय अवकाश, रविवार और नियमित टीकाकरण दिवस के दिन मिषन इन्द्रधनुष अभियान के टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details