राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाल संरक्षण आयोग ने लिया भरतपुर नाबालिग बच्चे से यौन दुराचार मामले में संज्ञान..मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट, निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश - Bharatpur judge accused

आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस प्रकरण में आरोपी चाहे कितना भी बड़ा रसूखदार या बड़े पद पर काबिज हो. कानून सबके लिए समान है और जो दोषी होगा उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाल संरक्षण आयोग
बाल संरक्षण आयोग

By

Published : Oct 31, 2021, 9:20 PM IST

जयपुर. भरतपुर में नाबालिग बच्चे से सामूहिक यौन दुराचार के मामले में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने संज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष ने इस संबंध में भरतपुर जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी ली और प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी तलब की है. बेनीवाल ने प्रशासन को इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिए हैं.

आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस प्रकरण में आरोपी चाहे कितना भी बड़ा रसूखदार या बड़े पद पर काबिज हो. कानून सबके लिए समान है और जो दोषी होगा उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद आयोग ने स्थानीय बाल कल्याण समिति को भी निर्देश दिए, जिसके बाद समिति सदस्यों ने पीड़ित परिवार और पुलिस प्रशासन से संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाई है.

भरतपुर नाबालिग बच्चे से यौन दुराचार मामले में बाल आयोग ने लिया संज्ञान

पढ़ें- बड़ी खबर : जज समेत 3 लोगों पर 7वीं कक्षा के छात्र के साथ सामूहिक यौन दुराचार का आरोप...पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

गौरतलब है कि भरतपुर में 7वीं क्लास के बच्चे के साथ स्पेशल जज विजिलेंस और उसके दो साथियों पर कुकर्म करने का आरोप लगा है. भरतपुर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर पॉस्को एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details