जयपुर.प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने वन कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के संबंध में सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है. पत्र में वन कर्मियों को प्राथमिकता के साथ कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लिखा गया है.
वहीं, प्रदेश के प्रत्येक जिले में करीब 200 वन कर्मियों समेत करीब 5000 वन कर्मी फ्रंटलाइन स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं. वन एवं वन्यजीव सुरक्षा, दावानल रोकने, तेंदूपत्ता एकत्र, घर-घर औषधि योजना समेत विभिन्न कार्यों में समर्पण के साथ वन कर्मी सेवा दें रहे हैं. इसके अलावा वन कर्मी वन्यजीवों और जंगलों की सुरक्षा में लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में वन कर्मियों का टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है.