राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया के दावों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी की खरी-खरी, या तो सिद्ध करे, या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें - rajasthan news

हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा की ओर से लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी था. सतीश पूनिया की ओर से कांग्रेस पर 23 विधायकों को खान आवंटन, रिको में प्लॉट आवंटन या फिर कैश ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि सतीश पूनिया ने जो दावा किया है, उसे वो सिद्ध करे.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पूनिया पर किया पलटवार

By

Published : Jun 23, 2020, 3:23 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव में जहां पहले कांग्रेस की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगे. तो वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इन आरोपों को एसीबी, एसओजी और एटीएस में जांच के लिए लिखा, लेकिन अब जब राज्यसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं तो भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

पढ़ें:कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर ये आरोप लगाकर हर किसी को चौंका दिया कि बाड़ेबंदी में गए 23 विधायकों को खान आवंटन, रिको में प्लॉट आवंटन या फिर कैश ट्रांसफर हुआ है. अब इन आरोपों को लेकर सतीश पूनिया के खिलाफ निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने एक और विशेषाधिकार हनन का मामला विधानसभा में पेश किया है.

पढ़ें:पूनिया के बयान पर कल्ला का पलटवार, कहा- BJP की नीति और नियति दोनों ही साफ नहीं

वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सतीश पूनिया ने जो दावा किया है उसे वह सिद्ध करें. क्योंकि जिस तरीके से वो 23 विधायक बोल रहे हैं, इसका मतलब उनके पास कोई प्रमाण भी होगा. ऐसे में या तो वो कोर्ट जाएं या फिर कोई पीआईएल लगाएं और अपने आरोपों को साबित करे.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सियासत तेज, गहलोत बोले- मुनाफा कमाने में लगी केंद्र सरकार

महेश जोशी ने कहा कि लगता है सतीश पूनिया अंतर्यामी हैं, जिन्हें ये पता था कि होटल में कांग्रेस विधायक आपस में क्या चर्चा कर रहे हैं. महेश जोशी ने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर सतीश पूनिया के बयान को कानूनी रूप से दिखाएंगे और उन पर कोई मुकदमा बनता है तो, व्यक्तिगत तौर पर वो खुद मानहानि का मुकदमा पेश करेंगे. उन्होंने खरीद-फरोख्त की जांच को लेकर कहा कि उन्होंने जांच एजेंसी बदलने के लिए नहीं कहा है और वो जल्द ही अपने बयान देने एजेंसियों के पास पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details