जयपुर. मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश की जनता को सशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने का विकल्प देने का आग्रह किया है.
महेश जोशी ने CM गहलोत को लिखा पत्र पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042
जोशी ने सीएम गहलोत को अवगत कराया कि उन्हें कई लोग मिले जो उचित कीमत अदा कर कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं. ऐसे में स्वेच्छा से कीमत अदा कर वैक्सीन लगवाना चाह रहे लोगों को सरकार की ओर से विकल्प देना चाहिए. लेकिन, इस व्यवस्था को लागू करने के दौरान इस बात का ध्यान भी रखना पड़ेगा कि राजस्थान सरकार की ओर से चलाया जा रहा निशुल्क वैक्सीन अभियान प्रभावित न हो.
महेश जोशी के मुताबिक लोगों को स्वैच्छिक सशुल्क वैक्सीन का अवसर प्रदान से सरकार की ओर से जारी निशुल्क टीकाकरण अभियान पर दबाव भी कम हो सकेगा. साथ ही संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में समय की भी बचत होगी. जिस कंपनी से सरकार टीका नहीं खरीद रही हो, उसे सरकारी मॉनिटरिंग में ये कामकाज सौंपा जा सकता है.
इस सिस्टम को लागू करने में राजस्थान सरकार का निशुल्क टीकाकरण अभियान और सरकार की भावना और मंशा प्रभावित न हो. इसके अतिरिक्त अन्य कोई उपाय जिससे लोगों को स्वैच्छिक रूप से कीमत अदा कर वैक्सीन लगवाने की सुविधा मिले उस पर भी विचार करना चाहिए. इसके साथ ही महेश जोशी प्रदेश के 18+ युवाओं के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया.