राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उद्घाटन तो कांग्रेस सरकार के मंत्री ही करेंगे : महेश जोशी

उद्घाटन तो कांग्रेस सरकार के मंत्री ही करेंगे, यह कहना है सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी का. उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को बुलाने के मुद्दे पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बुधवार को विधानसभा पहुंचने पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

By

Published : Feb 26, 2020, 2:28 PM IST

मुख्य सचेतक महेश जोशी, महेश जोशी का बयान
मुख्य सचेतक महेश जोशी

जयपुर.राजस्थान विधानसभा पहुंचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को पूछा भी नहीं जाता था, उनको उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया जाता था. हमारी सरकार ने आदेश निकाला है कि जनप्रतिनिधि चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, उनका सम्मान कायम रहना चाहिए.

उद्घाटन तो कांग्रेस सरकार के मंत्री ही करेंगे : महेश जोशी

वहीं उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा के राजेंद्र राठौड़ यह चाहते हैं कि उद्घाटन उनसे ही कराया जाएगा, तो वह किसी गलत फहमी में नहीं रहें, उद्घाटन तो कांग्रेस पार्टी की सरकार के मंत्री ही करेंगे, हां लेकिन विपक्ष के जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी कायम रहेगा. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी बना रहेगा.

पढ़ें:प्रोटोकॉल को लेकर मंत्री धारीवाल की दो टूक, कहा- Protocol का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में सरकारी राशि से निर्मित भवनों के शिलान्यास व उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने पर जमकर हंगामा हुआ था. इस बात को लेकर जहाजपुर के विधायक गोपीचंद धरने पर भी बैठे थे. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने राजकीय समारोह में विधायकों के प्रोटोकॉल को लेकर शासकीय वक्तव्य दिया था.

पढ़ें:विधानसभा सत्र: प्रश्नकाल में सरकार के मंत्रियों की अधूरी तैयारी पर बरसे नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर को देना पड़ा दखल

जिसमें उन्होंने कहा था कि इस तरह के राजकीय भवनों का शिलान्यास व उद्घाटन जनप्रतिनिधि करेंगे. अधिकारी ऐसे कार्यक्रमों में माला व साफा नहीं पहने और ना ही कोई घोषणा करेंगे. राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकारी भवनों के उद्धघाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को बुलाने के विषय पर अपनी बात सदन में रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details