जयपुर.प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और जयपुर नगर निगम को लेकर चुनाव परिणाम आ रहे हैं, लेकिन शुरुआती रुझानों से लग रहा है कि तीन नगर निगम में कांग्रेस और तीन नगर निगम में भाजपा अपना बोर्ड बना सकती है. जयपुर में भी नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस काफी मजबूत दिखाई दे रही है.
महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस ही बोर्ड बनाएगी हालांकि, इस नगर निगम में निर्दलीयों का भी एक महत्वपूर्ण असर दिखाई देगा. नगर निगम हेरिटेज के हवा महल विधायक और विधान सभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी नगर निगम हेरिटेज में चुनाव की जीत को लेकर पूरा प्रयास कर रहे है. महेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि नगर निगम हेरिटेज में तो कांग्रेस ही बोर्ड बनाएगी. हालांकि, वह प्रयासरत हैं कि ग्रेटर में भी अपना बोर्ड बना सके.
पढ़ेंःटिकट वितरण में चूक हुई, निर्दलीय पार्षदों के संपर्क में है कांग्रेस : अमीन कागजी
महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कामों को लेकर जनता ने उन्हें चुनाव में आशीर्वाद दिया है तो वहीं बाड़ेबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरीके से भी यह उम्मीद नहीं है कि उनके पार्षद टूटे, लेकिन प्रशिक्षण के लिए कांग्रेस पार्षदों को एक जगह रखा जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा लंबी बाड़ेबंदी कांग्रेस पार्षदों की नहीं की जाएगी.
पढ़ेंःकोटा : JDB कॉलेज के बाहर पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों में हाथापाई, पुलिस ने किया तीतर-बीतर
वहीं, हाइब्रिड फॉर्मूले को लेकर भी उन्होंने कहा कि हाइब्रिड फार्मूला केवल उसी सूरत में लागू होगा जब कोई जीता हुआ उस कैटेगरी का पार्षद उन्हें नहीं मिलेगा. जिसके लिए सीट रिजर्व है. नहीं तो जीता हुआ पार्षद ही मेयर बनेगा.
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत इस दौरान महेश जोशी ने उन आरोपों को साफ तौर पर खारिज किया जिसके अनुसार भाजपा ने यह आरोप लगाए थे की परिसीमन कांग्रेस पार्टी ने अपने अनुसार किया है. महेश जोशी ने कहा कि भाजपा केवल आरोप लगाती है जबकि सच्चाई यह है कि जिस हिसाब से परिसीमन हो सकता था उसी तरीके से परिसीमन किया गया है.