जयपुर. शहर में कई जगह पर हाई मास्ट लाइटें लगवाई गई है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने शहर में हाई मास्ट लाइटों का उद्घाटन किया. जयपुर हेरिटेज नगर निगम की ओर से हवामहल विधानसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन हाई मास्ट लाइटें लगाई गई है. हाई मास्ट लाइटों की दूधिया रोशनी से क्षेत्र चमचमाता नजर आया.
जयपुर में मुख्य सचेतक ने मास्ट हाई लाइटों का किया उद्घाटन हाई मास्ट लाइटों के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर असलम फारुकी समेत स्थानीय पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महेश जोशी के जयकारे लगाए. इक्का-दुक्का जगह बीजेपी पार्षद और कांग्रेस लीडर्स होने की वजह से बीजेपी कांग्रेस के नारेबाजी में भी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली.
हवामहल विधानसभा क्षेत्र के कंवर नगर, ब्रह्मपुरी बस स्टैंड, चौगान स्टेडियम, माउंट रोड तिकोना पार्क, झूलेलाल मंदिर और पॉन्ड्रिक पार्क में हाई मास्ट लाइटें लगाई गई है. हाई मास्ट लाइटों के उद्घाटन करने पर क्षेत्र वासियों ने डॉ. महेश जोशी का आभार जताया. इलाके में अब रोजाना हाई मास्ट लाइटें जगमगाएगी. जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. हाई मास्ट लाइटों की रोशनी से रात के समय भी लोगों को दिन जैसा ही एहसास होगा. हाई मास्ट लाइटें लगने से अब रात के समय होने वाली चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा.
जयपुर में हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन पढ़ें-एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, लोगों से मांगे रुपए
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में हाई मास्ट लाइटें लगने के बाद रात के समय होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा. रात के समय गश्त करने वाली पुलिस को दूर तक आसानी से दिखाई दे सकेगा. रात के समय चोर अंधेरे का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन हाई मास्ट लाइटों की रोशनी से चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा.