जयपुर. विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने SOG में विधायक भंवरलाल शर्मा, संजय जैन और एक गजेंद्र सिंह शेखावत नाम के शख्स के खिलाफ तथाकथित ऑडियो के आधार पर शिकायत की है.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मीडिया में सामने आए ऑडियो में एक केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के विधायकों के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग है. जिसके बाद सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, भाजपा नेता संजय जैन और गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ शिकायत दी है. महेश जोशी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में SOG को कल ही शिकायत दे दी गई थी. एसओजी FIR दर्ज करने की प्रक्रिया के अनुसार आज FIR दर्ज करेगी. वहीं जोशी ने कहा कि ऑडियो में जो आवाज है, वो भंवरलाल शर्मा का है, जो हम अच्छे से पहचानते हैं.