जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर आपसी अंतरकलह और गुटबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अंतरकलह के कारण ही उनके विधायक का एक वोट रिजेक्ट हुआ है. कांग्रेस चाहती तो भाजपा का दूसरा वोट भी रिजेक्ट होता.
महेश जोशी का भाजपा पर पलटवार प्रदेश में राज्यसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन अभी राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक वार और पलटवार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां अब तक भाजपा की ओर से कांग्रेस पर अंतरकलह और आपसी गुटबाजी के आरोप लगते रहे हैं तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी की ओर से भी भाजपा में अंदरूनी गुटबाजी के आरोप सामने आए हैं. इसके लिए कांग्रेस ने उस रिजेक्ट वोट को आधार बनाया है, जो भाजपा विधायक का हुआ था.
यह भी पढ़ें.उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहीं पर निगाहें और कहीं निशाना, जानें क्या है मामला...
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा की यही आपसी अंतरकलह और गुटबाजी थी, जिसके चलते उनका एक वोट रिजेक्ट हुआ. इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी अड़ जाती तो उनका दूसरा वोट भी रिजेक्ट होता, लेकिन परिणामों में फर्क नहीं पड़ रहा था. ऐसे में कांग्रेस ने ज्यादा ऑब्जेक्शन इस पर नहीं किया.
यह भी पढ़ें.CWC की बैठक में गहलोत ने रखी राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग
उन्होंने कहा कि भाजपा में अंदरूनी गुटबाजी इतनी ज्यादा है कि जिसने गलत वोट दिया, उसने एक अंक को दो लिख दिया. इसमें या तो वोट देने वाले ने चतुराई से गलत वोट दिया है या फिर उनका जो अधिकृत पोलिंग एजेंट था, उससे चूक हुई है या फिर वह अधिकृत पोलिंग एजेंट इस गलती में शामिल था.