जयपुर.राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के डूंगरी क्षेत्र में रुई के गोदाम में हुए अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले शाहरुख के परिजनों से मुलाकात करने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी उनके घर पहुंचे. महेश जोशी ने मृतकों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए सहायता राशि का चेक दिया. महेश जोशी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी.
मुख्य सचेतक महेश जोशी आग्निकांड़ के मृतकों से मिलने पहुंचे 4 अक्टूबर को राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में डूंगरी क्षेत्र के रुई गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी. इस दौरान दो लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए थे. आग की घटना में शाहरुख और उसके 2 वर्षीय बेटे सुफियान की मौत हो गई थी. महेश जोशी के पहुंचते ही मृतक शाहरुख के परिजनों ने खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.
मृतक के परिजनों का कहना था कि 4 अक्टूबर को घटना हुई थी, उसके बाद आज 3 दिन हो चुके हैं, दूसरे क्षेत्रों के विधायक पहुंच चुके थे और जो क्षेत्रीय विधायक थे वो आज 3 दिन बाद पहुंचे हैं. ऐसे में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हम लोग कहीं जरूरी मीटिंग में व्यस्त होने की वजह से आप लोगों के बीच नहीं पहुंच पाए. परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार की तरफ से जो सहायता हो सकती है वो दी जाएगी.
राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई उस टाइम मैं भरतपुर में था. मामले की जानकारी मिलते ही फोन से समाचार पूछे और फिर आज पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के उत्तराधिकारियों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है.
पढ़ें-जयपुर: IPL मैच पर सट्टेबाजी को लेकर पुलिस ने होटल पर दी दबिश, एक बुकी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि पीड़ित परिजनों के लिए और भी कोई सहायता का कानून में प्रावधान होगा तो वो भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे जान पर भारी पड़ जाए. किसी भी घटना से सबक लें ताकि आगे के लिए संभल सके.
महेश जोशी ने कहा कि कोरोना के संकट में सभी सुरक्षित रहे. अभी वैक्सीन का कोई पता नहीं कब तक आए, लेकिन सभी कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना करें. सभी मास्क अवश्य लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. बार-बार हाथ धोए और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले और ऐसे व्यक्ति को अपने घर या प्रतिष्ठान में प्रवेश नहीं करने दे जिसने मास्क नहीं लगाया हो. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि मास्क लगाकर कोरोना से बचाव करें. कोरोना से बचाव के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. नो मास्क नो एंट्री और कोरोना के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना से जंग जीतने के लिए आम जनता का जागरूक होना जरूरी है.