जयपुर.प्रदेश में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार गंभीर हो गई है. यही वजह है कि मुख्य सचिव ने आला अधिकारियों को तलब किया है. सीएस निरंजन आर्य ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराध के बढ़ते मामले चिन्ता का विषय बन गए हैं. इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए हेल्पलाइन नम्बर का व्यापक प्रचार किया जाए. इस पर आने वाले कॉल्स की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक सहित विभागों के उच्चाधिकारी के बैठक कर साइबर ठगी पर समीक्षा की. बैठक में सीएस ने कहा कि डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है, ऐसे में साइबर ठगी को रोकना बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायत आते ही उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि ठगी को रोका जा सके.
पढ़ें :सिंगापुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर 2.82 लाख रुपये की ठगी करने वाला बिहार से गिरफ्तार
साइबर ठगी पर रोक के लिए मांगे सुझाव
सीएस ने कहा कि राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है. लोगों को नहीं पता कि ठगी के बाद क्या कदम उठाना चाहिए. इसलिए हेल्पलाइन नम्बर के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए. जिन नम्बरों से बार-बार ठगी की जा रही है उन की मॉनीटरिंग कर ब्लॉक किया जाए.