राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सभी विभागों के कार्यालयों को देनी होगी परिवेदनाओं की प्राप्ति रसीद : मुख्य सचिव - कार्यालयों देनी होगी रसीद

राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने एक परिपत्र जारी कर सरकारी कार्यालयों में परिवाद, प्रार्थना-पत्र और परिवेदनाओं की प्राप्ति रसीद आवश्यक रूप से दिए जाने के निर्देश दिए हैं. परिपत्र के मुताबिक सभी विभागों के कार्यालयों को प्राप्ति रसीद आवश्यक रूप से स्पष्ट दृश्य स्थान पर प्रमुखता से दर्शाना भी होगा.

Offices of all departments, मुख्य सचिव का निर्देश

By

Published : Sep 26, 2019, 3:11 PM IST

जयपुर.प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने एक परिपत्र जारी कर सरकारी कार्यालयों में परिवाद, प्रार्थना-पत्र और परिवेदनाओं की प्राप्ति रसीद आवश्यक रूप से दिए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ई-मेल से प्राप्त होने वाले पत्र, परिवेदनाओं और प्रार्थना-पत्रों को भी वैध आधिकारिक दस्तावेज मानते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सभी विभागों के लिए जारी किया निर्देश

परिपत्र के मुताबिक प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने 5 फरवरी 2015 को जारी परिपत्र के माध्यम से भी सभी विभागों के कार्यालयों को उनके यहां प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के परिवाद, प्रार्थना पत्र एवं परिवेदनाओं की प्राप्ति रसीद आवश्यक रूप से देने के लिए निर्देशित किया गया था. इस संबंध में स्पष्ट दृश्य स्थान पर इसे प्रमुखता से दर्शाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: अलवर में अब ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे ट्रैफिक मित्र, पुलिस कर रही है भर्ती

इसी तरह 18 मार्च 2016 और 27 जून 2019 के परिपत्र के माध्यम से राजकीय पत्र व्यवहार करते समय कार्यालय और अधिकारियों के ई-मेल आईडी अंकित करने के निर्देश दिए गए थे. गुप्ता ने बताया कि अभी भी कई कार्यालयों में प्राप्ति रसीद नहीं देने और ई-मेल आईडी अंकित करने की पूर्णतया पालना नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं. मुख्य सचिव ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, विभागाध्यक्ष और कार्यालयध्यक्षों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने और ई-मेल आईडी से प्राप्त होने वाले पत्र, परिवेदनाओं और प्रार्थना पत्रों को भी वैध आधिकारिक दस्तावेज मानने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details