जयपुर. मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से विभागों के सचिव और प्रमुख शासन सचिवों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पत्रावलियों का निस्तारण त्वरित गति से हो. उन्होंने विभागों में फाइल ट्रेकिंग सिस्टम पूरी तरह से लागू करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बैठक के दौरान प्रत्येक विभाग के लम्बित मुद्दों पर सम्बन्धित अधिकारी से चर्चा की और उस पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि लम्बित प्रकरणों पर कार्रवाई शुरू करने के साथ-साथ उसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जानी चाहिए, जिससे समयबद्ध तरीके से प्रकरणों का निपटारा हो सके. निरंजन आर्य ने विभिन्न विभागों को केन्द्र सरकार से प्राप्त हुए पत्रों पर उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.
उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति और लम्बित भर्तियों को भरने की प्रगति के संबंध में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन से शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, ऑक्सीजन प्लांट और जनता क्लिनिक की प्रगति के बारे में जानकारी ली. मुख्य सचिव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों से सिलिकोसिस नीति और पेंशन के मुद्दों पर भी चर्चा की.