राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखते हुए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें - मुख्य सचिव - Chief Secretary Niranjan Arya Meeting

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राज्य में चक्रवाती तूफान से विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने की आशंका के देखते हुए ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखने और ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

buffer stock of oxygen
ऑक्सीजन का बफर स्टॉक

By

Published : May 17, 2021, 9:35 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सोमवार को शासन सचिवालय में प्रभारी अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान चक्रवाती तूफान तौकते के मद्देनजर ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति रखने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जिलावार समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकतर जिलों में ऑक्सीजन के बफर स्टॉक की व्यवस्था है. लेकिन राज्य स्तरीय अधिकारियों की टीम हर समय सतर्क रहें और जिला कलक्टरों के निरंतर सम्पर्क में रहते हुए जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की व्यवस्था करें.

उन्होंने तेज हवा और बरसात से बिजली व्यवधान की आशंका को देखते हुए अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांट्स और अन्य आपातकालीन स्थानों पर जनरेटर के माध्यम से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि जिला कलक्टरों के अनुसार सभी जिलों में जरूरी डीजी सेट्स की व्यवस्था कर ली गई हैं.

पढ़ें-SPECIAL : गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर 5 साल से ताला...जानवरों का इलाज उपलब्ध, इंसान झोलाछाप भरोसे

आर्य ने ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाली दवा की व्यवस्था करने के लिए केन्द्र सरकार के अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क में रहने और फार्मा कम्पनियों से चर्चा कर विदेश से सीधे दवा मंगाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए. खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने विदेशों से खरीदे गए ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की हो रही डिलीवरी के संबंध में अवगत कराया.

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने निजी अस्पतालों में रोगियों को चिरंजीवी बीमा योजना के तहत आसानी से इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन सहित अन्य प्रभारी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details