राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन के बेहतर एवं अधिकतम उपयोग के लिए अधिकारी माइक्रो प्लानिंग के साथ आपूर्ति करें: मुख्य सचिव - Rajasthan News

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शनिवार को वीसी के माध्यम से प्रभारी अधिकारियों के साथ राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं वितरण सहित कोविड प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के बेहतर एवं अधिकतम उपयोग के लिए अधिकारी माइक्रो प्लानिंग के साथ आपूर्ति करें.

Corona case in Rajasthan,  Chief Secretary Niranjan Arya Latest News
मुख्य सचिव निरंजन आर्य

By

Published : May 8, 2021, 8:46 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अधिकारियों को माइक्रो प्लानिंग के साथ कार्य करते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं. इससे उपलब्ध ऑक्सीजन का बेहतर तरीके से अधिकतम उपयोग हो सकेगा. मुख्य सचिव निरंजन आर्य शनिवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी अधिकारियों के साथ राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं वितरण सहित कोविड प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.

पढ़ें- जोधपुर में शुरू हुआ देश का पहला ब्रीथ बैंक, जुटाए जा रहे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार टैंकर्स, ऑक्सीजन प्लांट और कंसंट्रेटर माध्यम से हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. इसके लिए आवश्यक है कि अधिकारी अस्पतालों की जरूरत के हिसाब से माइक्रो प्लानिंग कर ऑक्सीजन आपूर्ति करें. उन्होंने जिलावार ऑक्सीजन की जरूरत और आपूर्ति की समीक्षा करते हुए आवश्यकता के अनुसार आवंटन में बदलाव करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मांग बढ़ने की संभावित स्थिति को मद्देनजर रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन आपूर्ति का प्लान तैयार रखें. आर्य ने कहा कि विदेशों से पहुंच रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण उचित रणनीति बनाकर करें. उन्होंने गांवों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने पर चर्चा कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

स्वायत्त शासन विभाग से 59 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए समयबद्ध तरीके से काम कर अतिशीघ्र प्लांट लगाने की कार्रवाई पूरी कराने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर एवं रेमडेसिविर की उपलब्धता सहित इलाज की अन्य व्यवस्थाओं और क्वॉरेंटाइन व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की.

पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786

उन्होंने कहा कि कोई भी अस्पताल जरूरतमंद रोगी को भर्ती करने से मना नहीं करें और तुरंत आवश्यक उपचार शुरू करें. आर्य ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान को तेज करते हुए छोटे-छोटे शहरों एवं गांवों तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि माइक एवं अन्य माध्यमों से गली-गली तक कोरोना रोकथाम का संदेश प्रसारित करें.

उन्होंने इंदिरा रसोई से खाना मुहैया कराने और कोविड रोगियों की मृत्यु होने पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार सम्मानपूर्वक दाह संस्कार कराने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर और प्रभारी अधिकारियों के साथ अलग से जयपुर में बेड, ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर की मांग एवं उपलब्धता की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अस्पतालों को उनकी उचित मांग एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुए रेमडेसिविर का आवंटन करें. साथ ही हर व्यवस्था का व्यक्तिगत स्तर पर मॉनिटर कर जितना संभव हो सके उतना बेहतर करने का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details