जयपुर. राजस्थान में कई महीनों के अंतराल के बाद 18 जनवरी से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य शुरू होगा. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने आईएएस और आरएएस अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए उन्हें 18 जनवरी को अपने नजदीकी स्कूल में जाकर विजिट करने के लिए कहा है.
मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार आईएएस और आरएएस अधिकारी स्कूल में जाकर यह देखेंगे कि स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के लिए विद्यार्थियों के लिए शुरू होने वाली कक्षाओं में कोरोना को देखते हुए सुरक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देशों की पालना की जा रही है या नहीं. मुख्य सचिव की ओर से लिखे गए अर्द्ध शासकीय पत्र के मुताबिक राज्य में स्कूलों में अभिभावकों की सहमति से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा शिक्षण कार्य शुरू होगा.
पढ़ें-Exclusive: राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से बातचीत
ऐसे में आईएएस और आरएएस अधिकारी अपने पोस्टिंग स्थल से नजदीकी सीनियर स्कूल में जाकर विजिट करें और स्कूल में शिक्षा विभाग, गृह विभाग की ओर से जारी एसओपी की पालना का अवलोकन करें. साथ ही राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दें. विजिट के दौरान अफसर 'आओ घर में सीखें' कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की ओर से किए जा रहे गृह कार्य, उनके पोर्टफोलियों के उपयोग का अवलोकन भी करेंगे.
बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति दी है. इसको लेकर गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है. बच्चे के घर से लेकर स्कूल पहुंचने और स्कूल से वापस घर तक आने तक गाइडलाइन की पालना करनी होगी. इस गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर सरकार की तरफ से लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इतना नहीं बाल संरक्षण आयोग ने भी स्कूल खोले जाने पर स्कूली बच्चों को लेकर 35 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की है.