राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्य सचिव निरंजन कुमार ने बजट घोषणाओं को लेकर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बजट घोषणाओं की प्रगति कीc की है. इस दौरान आगामी साढ़े चार माह में प्रगतिरत एवं शेष बजट घोषणाओं को तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्य सचिव ने अब तक पूर्ण की जा चुकी बजट घोषणाओं के लिए विभागीय अधिकारियों की सराहना भी की है.

jaipur news, review meeting, Chief Secretary
मुख्य सचिव निरंजन कुमार ने बजट घोषणाओं को लकर ली समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 7, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 11:24 AM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के तुरन्त बाद कोरोना महामारी के कारण वित्तीय संसाधनों पर दबाव आया है, जिसमें अब उत्तरोत्तर सुधार आ रहा है. उन्होंने अब तक पूर्ण की जा चुकी बजट घोषणाओं के लिए विभागीय अधिकारियों की सराहना की और आगामी साढ़े चार माह में प्रगतिरत एवं शेष बजट घोषणाओं को तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने बजट घोषणाओं की प्रगति को सीएमआइएस पोर्टल पर अपडेट करने तथा विभागों को आपसी समन्वय रखते हुए कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं में वित्त विभाग से बजट की आवश्यकता नहीं है. विभाग उन्हें शीघ्र पूरा करें. उन्होंने विभागों में कर्मचारी-अधिकारियों की भर्तियां शीघ्र करवाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से समन्वय रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को गांवों का मास्टर प्लान तैयार करवाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर CJ इंद्रजीत महांती घर रवाना

प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा ने कहा कि अभी तक जिन बजट घोषणाओं पर कार्य शुरू नहीं हुआ है, उनकी फेजवार कार्य योजना बनाकर बजट के लिए पत्रावली भिजवाएं. आयोजना विभाग के सचिव नवीन जैन ने बताया कि कुल 739 बजट घोषणाओं में से 274 पूर्ण की जा चुकी है और 228 प्रगतिरत है एवं 160 टास्क इनिशिएट किए गए हैं. इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनंद कुमार, शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता गायत्री राठौड़, शासन सचिव कार्मिक हेमंत गैरा, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति से अवगत कराया.

Last Updated : Nov 7, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details