जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य गुरुवार को बीलवा में टोंक रोड स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य के साथ चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन, जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और जेडीए सचिव हृदेश शर्मा भी मौजूद रहे. यहां सबसे पहले उन्होंने जेडीए की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. कोविड केयर सेंटर का दौरा कर उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली.
पढ़ें:'केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जांच करवानी चाहिए कि ऐसे डिफेक्टिव वेंटिलेटर्स की खरीद कैसे हुई'
मुख्य सचिव ने कंट्रोल रूम में जेडीए अधिकारियों की ओर से कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीजों से लिए गए फीडबैक के आधार पर सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित आला अधिकारियों को अन्य अस्पतालों में भी इस तरह फीडबैक प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने सेंटर पर विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों को किए जा रहे उपचार की बारीकी से जानकारी ली. जेडीसी गौरव गोयल और कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अधिकारी ने उन्हें सेंटर में उपचार करवाने वाले मरीजों की संख्या और उनके उपचार की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी. यहां उन्होंने कुछ मरीजों और उनके परिजनों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर व्यवस्थाओं और किए जा रहे इलाज की जानकारी भी ली.