जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राजस्थान में उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक इजाफा हुआ है, जिससे राज्य के युवाओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च अध्ययन एवं शोध के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए 'राज्य की बौद्धिक संपदा अधिकार नीति' बनाई जा रही है. जिससे उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा मिलेगा और युवा वर्ग को नए अवसर भी मिलेंगे.
पढ़ें:कटारिया अपने पद पर एक्सटेंशन पाने और आलाकमान को खुश करने के लिए कर रहे बयानबाजी : डोटासरा
सीएस निरंजन आर्य ने यह बात गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से राज्य के युवाओं के लिए आयोजित स्टेम वेबीनार श्रृंखला के उद्घाटन सत्र के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का राष्ट्र के विकास में अमूल्य एवं अविस्मरणीय योगदान रहा है. इंदिरा गांधी की पहचान लौह महिला के रूप में भारत के इतिहास में दर्ज है. इंदिरा गांधी राष्ट्र की युवा पीढ़ी की प्रेरणा स्त्रोत हैं.