जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आरटीडीसी की सभी सम्पत्तियां प्राइम लोकेशन पर हैं. निगम के पास अच्छी लोकेशन और इन्फ्रास्ट्रेक्चर मौजूद है. इसका फायदा उठाकर निगम को पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नवाचार अपनाने चाहिए. इससे आरटीडीसी की बंद पड़ी या नुकसान में चल रही सम्पत्तियों को लाभ में लाया जा सकता है.
मुख्य सचिव गुरुवार को सचिवालय में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पर्यटक की दृष्टि से सोचें और उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर सुविधाओं को विकसित करें. उन्होंने निगम द्वारा संचालित की जाने वाली होटल इकाइयों, यात्रिकाएं, मिड वे, बार तथा कैफेटेरिया आदि के राजस्व के बारे में जानकारी ली तथा बंद पड़ी इकाइयों को पुनर्जीवित करने के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि निगम की बंद पड़ी सम्पत्तियों को राज्य सरकार से अनुमति लेकर लीज पर देने पर भी विचार किया जा सकता है.