जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सचिवालय में आज बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आर्य ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सभी विभाग पारदर्शिता, सुधार, एकल खिड़की व्यवस्था और नीतियों में सुधार के लिए आगे रहें. साथ ही वे उद्योग स्थापित करने के लिए लागू होने वाली प्रक्रियाओं को सरल बनाएं और आपसी तालमेल स्थापित करें, जिससे आमजन को लाभान्वित किया जा सके.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान-2020 विषय पर बैठक ली. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए प्रतिवर्ष जारी किए स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के अन्तर्गत रिफॉर्म बिन्दुओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर ईज ऑफ डूईंग बिजनस रैकिंग प्रदान की जाती है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए.
उन्होंने बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न विभागाध्यक्षों से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया कि वे 31 जनवरी से पूर्व अपने विभाग के रिफॉर्म कार्यों का मूल्यांकन कर प्रगति रिपोर्ट, उद्योग विभाग को प्रस्तुत करें. मुख्य सचिव ने कहा कि हम सबके सामूहिक प्रयास से प्रदेश की रैकिंग में और बेहतर सुधार करते हुए राजस्थान को प्रथम स्थान पर लाएं.