राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड की समीक्षा बैठक...सीएस निरंजन आर्य ने दिये ये निर्देश - review meeting

खनिजों के उत्पादन और गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार खनिजों का उत्पादन और गुणवत्ता के लिए मूल्यवर्धन और नवीन तकनीक का प्रयोग करेगी. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रतिस्पर्धी परिस्थितियों को देखते हुए नवीन तकनीक यानि ई-ऑक्शन के माध्यम से रॉक फॉस्फेट और अन्य खनिजों का विपणन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए.

राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड की समीक्षा बैठक
राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड की समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 20, 2021, 8:17 PM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि खनिजों का उत्पादन गुणवत्ता के साथ किया जाए.

साथ ही उन्होंने निम्न श्रेणी के मिनरल्स के मूल्यवर्धन, नवाचार तकनीक का प्रयोग कर राजस्व अर्जित करने के निर्देश दिये. विपणन के लिए प्रतिस्पर्धी परिस्थितियों को देखते हुए नवीन तकनीक यथा ई-ऑक्शन के माध्यम से रॉक फॉस्फेट और अन्य खनिजों का विपणन बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने खनिजों के भंडार को नवीन तकनीक से सर्वेक्षण कर उत्पादन को बढ़ाने, राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड में रॉक फॉस्फेट की घरेलू मांग की आपूर्ति का लक्ष्य 50 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य दिया.

पढ़ें- संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि 29 जुलाई तक के लिए बढ़ाई

उन्होंने कहा कि इससे विदेशी मुद्रा के साथ राजस्व में बढ़ोतरी होगी. मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये गये कि पोटाश खनिज के सर्वेक्षण एवं खनन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. अगर खनिजों का दोहन एवं विपणन अधिक मात्रा में होगा तो राज्य के विकास में सहयोग के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

दरअसल खनिजों का उत्पादन और गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इस बीच मुख्य सचिव ने यह अहम बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details