जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि किसी भी योजना का सफल क्रियान्वयन तभी हो सकता है, जब उसे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. वे शासन सचिवालय में आयुष्मान भारत योजना की राज्य मे क्रिन्यावयन के संबंध में तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी एच ओ (कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर्स) के कार्यों उनकी गतिविधियों के संबंध में आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीणजनों को पूरी जानकारी देनी होगी. तभी वे अपने स्वास्थ्य और स्वस्थ्य जीवन शैली के सम्बंध में सीएचओ से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
पढ़ें-गहलोत कैबिनेट की बैठक में मंत्रीमंडल की राय-आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता