जयपुर.राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का मंगलवार को खुद मुख्य सचिव ने जायजा लिया. एसएमएस अस्पताल की बांगड़ यूनिट स्थित इंदिरा रसोई की निरीक्षण के दौरान आगरा से अपने पिता के इलाज के लिए आए युवक से मुख्य सचिव ने पूछा कि जब बाहर कुछ संस्थाएं मुफ्त में खाना वितरित करती है, तो आप वहां क्यों नहीं खाते. इस पर लाभार्थी ने कहा कि बाहर जो खाना मिलता है, उसमें पूड़ी होती है, और खाने में काफी तेल होता है. जो पेट को नुकसान करता है, जबकि इंदिरा रसोई में जो खाना मिलता है, उसकी गुणवत्ता काफी बेहतर है.
वहीं बांदीकुई से अपने पति के इलाज के लिए अस्पताल आई महिला से मुख्य सचिव ने पूछा कि खाना कैसा है, और इंदिरा रसोई के बारे में किसने बताया. इस पर महिला ने खाने को अच्छा बताते हुए कहा, वो आज ही बांदीकुई से यहां आई है, पहली बार यहां खाना खा रही है. उन्हें किसी रिश्तेदार ने बताया, अस्पताल में ही सरकार की तरफ से महज 8 रुपए में अच्छा खाना मिलता है. इसी जानकारी के आधार पर वो यहां तक पहुंची.