जयपुर.मुख्य सचिव सीएस डीबी गुप्ता ने बुधवार को सचिवालय में मनरेगा योजना के विभिन्न लाइन विभागों की योजनाओं से कन्वर्जेन्स कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुलाई. इस दौरान डीबी गुप्ता ने मनरेगा योजना के लाइन विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो विभिन्न योजनाओं के तहत सम्पति सृजन और विकास के कार्यों का दायरा बढ़ाने पर फोकस करें. ताकि वर्तमान परिस्थितियों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. वहीं, इससे कोरोना संक्रमण काल में मजदूरों के जीवनदायनी बन कर उभरी मनरेगा योजना का दायरा और बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना महत्वपूर्ण योजना है. जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों और प्रवासियों को ग्राम स्तर पर ही अधिक से अधिक कार्य करवाने और रोजगार सुलभ कराने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. विभाग भी अपने बजट के साथ-साथ मनरेगा बजट का उपयोग कर श्रमिकों से छोटे-छोटे कार्य जैसे तालाब, नाड़ी, जोहड़ खुदवाकर और वृक्षारोपण से लोगों को रोजगार मुहिया करवा सकते हैं.
इसके अलावा डीबी गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो इस वित्तीय वर्ष में विभागवार क्या कार्य शुरू कर सकते हैं. इसकी सूची बनाकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को भिजवाए, ताकि उन कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा सके. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वो राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजमार्गों के दोनों तरफ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, दुर्घटनाएं रोकने के लिए ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने और सड़कों के किनारे खड्डाें में मिट्टी डलवाने जैसे कार्यों से मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दे सकते हैं.