जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में साल 2021-22 के लिए 320.15 करोड रुपए की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन प्रस्तुत किया गया. वार्षिक कार्य योजना में वन भूमि के प्रत्यावर्तन प्रकरणों में अभिरूपित शर्तो की पालना, वन और वन्य जीव संरक्षण, विकास संबंधी कार्य रखे गए. कार्य योजना को भारत सरकार कैंपा की कार्यकारी समिति के सम्मुख अनुमोदन के लिए रखा जाएगा.
कार्यकारी समिति द्वारा अनुमोदन के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक कैंपा शिखा मेरा मौजूद रहीं.