हाईकोर्ट की अवमानना से बचने के लिए मुख्य सचिव ने 13 अगस्त को बुलाई अधिकारियों की बैठक - अवमानना मामलों में कोर्ट की टिप्पणी
अवमानना मामलों में कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने 13 अगस्त को सचिवालय में बैठक बुलाई है. इस बैठक में विभागवार अधिकारियों को कोर्ट में अवमानना के मामलों की सभी फाइल लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस बैठक में तैयार होने वाली रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.
मुख्यसचिव ने बुलाई 13 अगस्त को अधिकारियों की बैठक
By
Published : Aug 11, 2020, 8:32 PM IST
जयपुर.प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिपणी के बाद अब सरकार हरकत में आ गई है. अवमानना मामलों में कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने तत्काल रूप से विभाग की बैठक बुलाई है. वहीं, विभाग वार अवमानना मामलों को लेकर अब 13 अगस्त को सचिवालय में बैठक होगी.
मुख्यसचिव ने बुलाई 13 अगस्त को अधिकारियों की बैठक
दरअसल, जस्टिस संजीव प्रकाश ने पिछले दिनों एक याचिकाकर्ता के मामले में टिप्पणी करते हुए प्रशासनिक कार्य व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया था. इसमें 24 अगस्त को अदालती आदेश की पालना रिपोर्ट के साथ पेश होने के निर्देश दिए थे.
हाईकोर्ट की इस सख्ती के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप में न्यायालय के मामलों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक 13 अगस्त को बुलाई है. इस बैठक में विभागवार अधिकारियों को कोर्ट में अवमानना के मामलों की सभी फाइल लाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही इस बैठक में तैयार होने वाली रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.
इन विभागों में है मामले...
विभाग
मामला
स्कूल शिक्षा विभाग
653
जयपुर विकास प्राधिकरण
545
चिकित्सा विभाग
458
पंचायती राज विभाग
403
उच्च शिक्षा विभाग
325
प्रशानिक सुधार विभाग
1
कृषि विभाग
62
पशुपालन विभाग
32
कला
3
आयुर्वेद
9
कोऑपरेटिव
52
कमांड एरिया
2
कार्मिक विभाग
17
सस्कृत शिक्षा विभाग
23
देवस्थान विभाग
5
ऊर्जा विभाग
122
वित्त विभाग
32
खाद्य विभाग
10
वन विभाग
64
सामान्य प्रशासन
5
गृह विभाग
202
इंदिरा गांधी नहर प्रॉजेक्ट
15
उद्योग विभाग
61
जनसंपर्क विभाग
1
श्रम विभाग
8
विधि विभाग
9
एलएसजी विभाग
218
मेडिकल विभाग
458
चिकित्सा शिक्षा
14
खान
62
जलदाय विभाग
142
पीडब्ल्यूडी
33
आरपीएससी विभाग
50
राजस्व विभाग
192
ग्रामीण विकास विभाग
10
सामाजिक न्याय विभाग
27
तकनीकी शिक्षा विभाग
26
पर्यटन विभाग
2
परिवहन
116
ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट
1
शहरी विकास
199
जल संसाधन विभाग
50
महिला एंव बाल विकास विभाग
49
ऐसे में कुल मिलाकर अवमानना के 4,320 मामले सामने आए है. इसमें कुछ ऐसे भी विभाग है, जिनमें अवमानना के एक भी मामले नहीं आए है. इनमें अल्पसंख्यक विभाग, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन विभाग, पर्यावरण विभाग, एचसीएम रीपा, प्लानिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और खेक विभाग शामिल है. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप अब 24 अगस्त को कोर्ट में अवमानना मामलों रिपोर्ट पेश करेंगे.