राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चीफ काजी खालिद उस्मानी की अपील, जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की करें मदद, घर में रहें-सुरक्षित रहें

कोरोना वायरस के कहर को लेकर अब धर्मगुरु भी सार्वजनिक अपील कर रहे हैं. राजस्थान में चीफ काजी खालिद उस्मानी ने देशवासियों और कौम के लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहे और सुरक्षित रहें. साथ ही महामारी की जांच करने आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का भी पूरा सहयोग करें.

jaipur news,  rajasthan news, corona virus news,  चीफ काजी खालिद उस्मानी,  जयपुर में कोरोना वायरस, जयपुर में तबलीगी जमात,  जयपुर में लॉकडाउन
चीफ काजी खालिद उस्मानी की अपील

By

Published : Apr 3, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 12:33 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए अब धर्मगुरु भी सार्वजनिक अपील कर रहे हैं. राजस्थान के चीफ काजी और ऑल इंडिया दारुल कजात के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद उस्मानी ने देशवासियों और कौम के लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहे और सुरक्षित रहें. साथ ही महामारी की जांच करने आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का भी पूरा सहयोग करें.

चीफ काजी खालिद उस्मानी की अपील

बता दें कि देशभर में तबलीगी जमात से जुड़े लोग अलग-अलग राज्यों में पहुंच गए हैं, इनके स्वास्थ्य जांच के कार्य के दौरान प्रशासन को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. हाल ही में इंदौर सहित कुछ स्थानों पर हुई स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाओं के बीच खालिद उस्मानी की अपील काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पढ़ेंःतबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों से सीएम गहलोत की अपील, कहा- छिपे नहीं, तुरंत जांच कराएं

राष्ट्र के नाम जारी अपने पैगाम में खालिद उस्मानी ने कहा कि कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैली है, जिससे इंसानियत को भी खतरा है. उस्मानी ने कहा यह बीमारी धर्म और मजहब को देखकर नहीं आती किसी को भी हो सकती है, इसलिए इस वक्त देश और अपनी सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

पढ़ें:अजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी यही अपील की थी कि वे ज्यादा से ज्यादा धर्मगुरुओं और साधु-संतों के जरिए अपील करवाएं ताकि लोग प्रशासन और सरकार का इस संकट की घड़ी में साथ दे सकें. इसके बाद ही चीफ काजी खालिद उस्मानी ने राष्ट्र के नाम पैगाम जारी किया हैं.

Last Updated : Apr 3, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details