जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को भी बजट पर बहस का दौर जारी रहेगा. हालांकि गुरुवार बहस का अंतिम दिन है और शाम को राज्य सरकार की ओर से सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना जवाब पेश करेंगे. इससे पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बजट बहस में शामिल होते हुए अपना संबोधन देंगे.
वहीं, गुरुवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में 18 सवाल तारांकित और 27 सवाल अतारांकित प्रश्नों की सूची में सूचीबद्ध किए गए हैं. लगाए गए सवाल मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा, यूडीएच, राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति, शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्रियों से जुड़े हैं.
सदन में गुरुवार को विधायक ज्ञानचंद पारख ध्यानाकर्षण के जरिए यूडीएच मंत्री का ध्यान पाली में ट्रांसपोर्ट नगर और कस्तूरबा नगर आवासीय योजना की ओर आकर्षित करेंगे. वहीं, सदन में आज विधायक वासुदेव देवनानी, सुमित गोदारा,अशोक लाहोटी और विधायक जगसीराम याचिकाओं के जरिए अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को सदन में रखेंगे.