राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - jaipur news

एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि राज्य में लॉकडाउन 3.0 के दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जाए. साथ ही उपचार करने से मना करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जयपुर न्यूज, jaipur news
इलाज नहीं करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायत पर हो कार्रवाई

By

Published : May 4, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों, लॉकडाउन और प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को लेकर नोडल अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जिला कलक्टरों-पुलिस अधीक्षकों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए.

श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन में रहना होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों एवं श्रमिकों को आवश्यक रूप से क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.

इलाज नहीं करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायत पर हो कार्रवाई

जिन लोगों में खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण हैं, उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा जाए. अन्य व्यक्ति आवश्यक रूप से अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन में रहें. जिला कलेक्टर इसकी पालना करवाएं.

निजी अस्पतालों पर हो सख्ती

गहलोत ने निर्देश दिए कि ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो संकट की इस घड़ी में मरीजों का इलाज नहीं कर मानव सेवा के अपने नैतिक दायित्व का पालन नहीं कर रहे हैं.

पढ़ेंःलॉकडाउन 3.0 में सड़कों पर निकले लोग, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, पुलिस ने किए वाहन सीज

जिला कलेक्टर ऐसे अस्पतालों के खिलाफ शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के उपचार के साथ-साथ संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए.

निम्बाहेड़ा में रूथलेस कंटेनमेंट करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा में जिस तरह रूथलेस कंटेनमेंट के कारण कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में सफलता मिली है, वही मॉडल चित्तौडगढ़ जिले के निम्बाहेडा में अपनाया जाए. क्योंकि वहां एकाएक कई पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

यहां पूरी प्लानिंग के साथ कंटेनमेंट पर फोकस किया जाए. कर्फ्यू एरिया में इसका पालन सख्ती से कराया जाए और सैंपल कलेक्शन की संख्या बढायी जाए. टेस्टिंग के लिए सैंपल उदयपुर की बजाय भीलवाडा भेजे जाएं. निम्बाहेडा और आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर सर्वे, स्क्रीनिंग करवाई जाए.

जांच के रिजल्ट में नहीं हो देरी

गहलोत ने जोधपुर में भी सैंपल टेस्टिंग रिजल्ट में तेजी लाई जाए. जांच के परिणाम जितने जल्दी आएंगे उतना ही संक्रमण रोकने में हमें कामयाबी मिलेगी. जांच परिणाम आते ही पॉजिटव व्यक्ति एवं उसके संपर्क में आये लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाए.

लॉकडाउन 3.0 की सख्त से पालना

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 3.0 की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. लोगों को जागरूक किया जाए कि लॉकडाउन में जरूरी नहीं होेने पर अपने घरों से बाहर नहीं निकले.

पढ़ेंःकरौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन को फॉलो किया जाए. अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने धारा 144 की पालना सही ढंग से करवाने के निर्देश दिए.

समय समय पर करें निरीक्षण

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फैक्ट्रियों, अन्य कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों की समुचित पालना करवाने के लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जा. उन्होंने बताया कि अजमेर में अटके पश्चिम बंगाल के 1186 जायरीन सोमवार सुबह ट्रेन से रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details