जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर से जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने BJP विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की पोल खुल गई है. साथ ही उन्होंने फोन टैंपिग को लेकर कहा कि यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है.
सीएम अशोक गहलोत जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से निकलने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए और सबसे पहले आदिवासी दिवस पर बधाई दी और कहा कि सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है. जिससे आदिवासी क्षेत्र का विकास हो सके. साथ ही सरकार द्वारा 9 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं उन्होंने भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर कहा कि अब भाजपा की पोल खुल गई है. हॉर्स ट्रेडिंग की हमने शिकायत की, फिर ये बाड़ाबंदी BJP कर रही है. उनमें फूट पड़ गई है. वहीं भाजपा द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा था इसलिए हमें विधायकों को एक साथ एक जगह रोकना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP के स्थानीय नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे थे कि उन सबकी पोल खुल गई.
कसा बीजेपी पर तंज
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार को अस्थिर करने का जो षड्यंत्र है, उसके खिलाफ है और विजय हमारी होगी क्योंकि प्रदेश की जनता हमारे साथ है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की सरकार बेहतर काम कर रही है. जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है. साथ ही उन्होंने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि इस दौरान जहां जीवन बचाने का संघर्ष हो लेकिन BJP को इस दौरान भी सरकारें चौपट करने के लिए षड्यंत्र करने का समय मिल जाता है. ऐसे में यह साफ हो जाता है कि इनको शासन करने में कितनी रूचि होगी और दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग सत्ता में बैठे हुए हैं.
यह भी पढ़ें.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: भरत मलानी और अशोक सिंह से पूछताछ करेगी एसीबी
उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है और यह 14 अगस्त के बाद भी जारी रहेगी. विजय हमारी होगी, विजय सत्य की होगी, विजय प्रदेशवासियों की होगी और विजय उन सभी विधायकों की होगी, चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में लेकिन वह चाहते हैं कि सरकार अस्थिर ना हो. सभी विधायकों को पत्र लिखे जाने के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने सभी विधायकों को पत्र लिखा है और उनसे कहा है कि वह अपनी अंतरात्मा की बात सुने. साथ ही अपने क्षेत्र की जनता की आवाज सुनकर फैसला लें.
BJP देश में लोकतंत्र कर रही है कमजोर