राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जैसलमेर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने की वार्ता, कहा- 11और 14 अगस्त को अंतिम विजय सरकार की होगी

CM अशोक गहलोत ने विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर BJP को घेरा है. वहीं उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के खिलाफ प्रदेश के घर-घर में गुस्सा है. ऐसे में उनमें से अधिकांश लोग वापस हमारे साथ आ जाएंगे.

Rajasthan latest news  CM, अशोक गहलोत
फोन टैपिंग को बताया षड्यंत्र

By

Published : Aug 9, 2020, 1:54 PM IST

जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जयपुर से जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने BJP विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की पोल खुल गई है. साथ ही उन्होंने फोन टैंपिग को लेकर कहा कि यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है.

CM ने कहा जीत सरकार की होगी

सीएम अशोक गहलोत जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से निकलने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए और सबसे पहले आदिवासी दिवस पर बधाई दी और कहा कि सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है. जिससे आदिवासी क्षेत्र का विकास हो सके. साथ ही सरकार द्वारा 9 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं उन्होंने भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर कहा कि अब भाजपा की पोल खुल गई है. हॉर्स ट्रेडिंग की हमने शिकायत की, फिर ये बाड़ाबंदी BJP कर रही है. उनमें फूट पड़ गई है. वहीं भाजपा द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा था इसलिए हमें विधायकों को एक साथ एक जगह रोकना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP के स्थानीय नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे थे कि उन सबकी पोल खुल गई.

कसा बीजेपी पर तंज

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार को अस्थिर करने का जो षड्यंत्र है, उसके खिलाफ है और विजय हमारी होगी क्योंकि प्रदेश की जनता हमारे साथ है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की सरकार बेहतर काम कर रही है. जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है. साथ ही उन्होंने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि इस दौरान जहां जीवन बचाने का संघर्ष हो लेकिन BJP को इस दौरान भी सरकारें चौपट करने के लिए षड्यंत्र करने का समय मिल जाता है. ऐसे में यह साफ हो जाता है कि इनको शासन करने में कितनी रूचि होगी और दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग सत्ता में बैठे हुए हैं.

यह भी पढ़ें.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: भरत मलानी और अशोक सिंह से पूछताछ करेगी एसीबी

उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है और यह 14 अगस्त के बाद भी जारी रहेगी. विजय हमारी होगी, विजय सत्य की होगी, विजय प्रदेशवासियों की होगी और विजय उन सभी विधायकों की होगी, चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में लेकिन वह चाहते हैं कि सरकार अस्थिर ना हो. सभी विधायकों को पत्र लिखे जाने के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने सभी विधायकों को पत्र लिखा है और उनसे कहा है कि वह अपनी अंतरात्मा की बात सुने. साथ ही अपने क्षेत्र की जनता की आवाज सुनकर फैसला लें.

फोन टैपिंग को बताया षड्यंत्र

BJP देश में लोकतंत्र कर रही है कमजोर

वहीं वसुंधरा राजे की दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बारे में जब सीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा क्या करती है. इसके बारे में मुझे कुछ मतलब नहीं है लेकिन BJP देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. जिसको देश और प्रदेश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

अधिकांश बागी आएंगे वापस हमारे साथ

कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिंताजनक है कि उनके परिवार वालों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और सुरक्षा का कड़ा पहरा है. SOG भी गई थी कानूनी रूप से बातचीत करने लेकिन उन्हें भी नहीं मिलने दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के नेताओं सहित कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ प्रदेश के घर-घर में गुस्सा है. ऐसे में 19 विधायक खुद समझ गए होंगे और उनमें से अधिकांश लोग वापस हमारे साथ आ जाएंगे.

जनता को गुमराह करने की साजिश हो रही है

विधायकों की फोन टैपिंग मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बिल्कुल घटिया खबर थी और यह झूठ फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक या सांसद का फोन टैपिंग सरकार नहीं कर सकती है और ना ही करना चाहिए. हमारा खुद का कहना है की फोन टैपिंग नहीं करना चाहिए तो ऐसे में हमारी सरकार ऐसा कैसे कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है और इस षड्यंत्र में जो भी शामिल है, वह सब मिलकर जनता को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.LIVE : भाजपा विधायक दल की बैठक 11 अगस्त को

11 तारीख को बसपा विधायकों को लेकर आने वाले न्यायालय के निर्णय और 14 तारीख को विधानसभा फ्लोर टेस्ट को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि विजय हमारी होगी, अंतिम विजय सरकार की होगी और सरकार पूरे 5 वर्ष जनता की जमकर सेवा करेगी. जनता जो अपेक्षा करती है, उसको मैं पूरा करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details