राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने किया खादी के वैश्वीकरण पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन - jaipur news

जयपुर में ’खादी के वैश्वीकरण पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के पोस्टर का सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विमोचन किया है. वहीं सम्मेलन की आयोजन समिति के समन्वयक जीएस बापना ने बताया कि यह सम्मेलन खादी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करेगा.

jaipur news, rajasthan news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर, पोस्टर का विमोचन
पोस्टर का विमोचन

By

Published : Jan 27, 2020, 9:23 PM IST

जयपुर.शहर में राज्य सरकार के उद्योग विभाग की ओर से सीआईआई और खादी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जा रहे ’खादी के वैश्वीकरण पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के पोस्टर का सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विमोचन किया है.

मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन

इस सम्मेलन की आयोजन समिति के समन्वयक जीएस बापना ने बताया कि यह सम्मेलन खादी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करेगा और इससे खादी को बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ेंः भूमि अधिग्रहण मामले पर बोले किसान, कहा- सीएम से मुलाकात के बाद आंदोलन पर होगा फैसला

खादी पर छूट से मिला खादी संस्थाओं, बुनकरों को सम्बल-

मुख्यमंत्री को राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के अध्यक्ष रामदास शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खादी पर 50 प्रतिशत छूट दिए जाने के फैसले से प्रदेश की खादी से जुड़ी संस्थाओं, बुनकरों और कातिनों को सम्बल मिला है.

खादी की बिक्री ढ़ाई गुना बढ़कर दिसम्बर 2019 तक 75 करोड़ तक पहुंच गई थी. साथ ही मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले ने खादी और ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को एक नया जीवनदान दिया है. वहीं प्रदेश में खादी के प्रति एक सकारात्मक माहौल बना है.

पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग सुबोध अग्रवाल, एचसीएम रीपा के निदेशक अश्विनी भगत, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के समन्वयक एसएस बिस्सा, सीआईआई राजस्थान के चैयरमेन आनन्द मिश्रा, ग्राम भारती समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर कुसुम, गोपाल गुप्ता, धर्मवीर कटेवा, केएन सिंह सहित शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details