जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली यात्रा के दौरान 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी के आवास पर भी पहुंचे थे. जिसके बाद कहा गया था कि गहलोत की मुलाकात राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल के साथ हुई थी. जिसमें राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी.
लेकिन अब मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री की राहुल गांधी से कोई मुलाकात नहीं हुई थी. बल्कि बैठक में प्रियंका गांधी, अजय माकन और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ही मौजूद थे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश वर्मा ने साफ कर दिया कि यह बैठक राजस्थान को लेकर बनी एआईसईसी की कमेटी की थी. इसका मतलब साफ है की इस बैठक में केवल सचिन पायलट को लेकर चर्चा हुई थी, क्योंकि एआईसीसी ने सचिन पायलट की शिकायतों को लेकर भी एक कमेटी बनाई है.
जिसमें अजय माकन और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं. कमेटी बनवाने और सचिन पायलट के साथ बीते साल जुलाई महीने में राजनीतिक उठापटक के बाद समझौता करवाने वाली प्रियंका गांधी थी, तो ऐसे में प्रियंका गांधी भी इस बैठक में शामिल हुई थी. ऐसे में यह बात साफ हो चुकी है के मुख्यमंत्री की इस बार दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद न तो सोनिया गांधी से मुलाकात हुई, न ही राहुल गांधी से.