जयपुर.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश सरकार में ही मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना होने का आरोप लगाया है. चतुर्वेदी ने कहा है कि पिछले दिनों हुई सांसद विधायकों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब सांसद रामचरण बोहरा ने ईएसआई हॉस्पिटल को कोविड-19 फ्री अस्पताल करने की मांग की तब उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया था. साथ ही इस अस्पताल को जल्द कोविड-19 फ्री अस्पताल करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन आज तक अधिकारियों ने इसे अमलीजामा नहीं पहनाया.
चतुर्वेदी के अनुसार ईएसआई हॉस्पिटल में बीते 10 दिनों से कोई भी कोरोना मरीज नहीं है, उसके बावजूद अब तक चिकित्सा विभाग ने अस्पताल को कोविड-19 फ्री करने का कोई आदेश नहीं दिया है. चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में लगभग 350 लोगों का स्टाफ है जो अभी बेकार बैठा है क्योंकि जब तक अस्पताल कोविड-19 होता अन्य मरीज यहां उपचार कराने के लिए नहीं आएंगे.
पढ़ें-खान आवंटन मामला: अशोक सिंघवी की जमानत अर्जी पर 4 जून को होगी सुनवाई