जयपुर. सीकर दौरे से शनिवार रात जयपुर लौटे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के लिए गर्वनर हाउस पहुंचे. इसके बाद सीएम गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया से उनके निवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री गहलोत की राज्यपाल मिश्र से यह मुलाकात लगभग 40 मिनट तक चली. वहीं, राज्यपाल और पूर्व सीएम से गहलोत की हुई मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री की इस मुलाकात के दौरान उच्च शिक्षा विशेषकर राज्य विश्वविद्यालयों के बारे में चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में रिक्त सदस्यों के पदों पर जल्द ही नियुक्ति किए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच वार्ता हुई. हालांकि ये सब कयास के रूप में देखे जा रहे हैं. वहीं, सीएम का सीकर से सीधे आते ही राज्यपाल से मुलाकात ने शियासी गलियारों में चर्चाओं के बाजार को भी गर्म कर दिया.