राजस्थान

rajasthan

मुख्यमंत्री ने किया युवा, महिला प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद

By

Published : Feb 5, 2021, 10:36 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा, महिला शक्ति एवं प्रतिभावान विद्यार्थी देश का भविष्य हैं. उनकी ऊर्जा और क्षमताओं से देश और प्रदेश के विकास को नई सोच के साथ नई दिशा दी जा सके, इसके लिए राज्य सरकार लगातार फैसले ले रही है. आने वाले बजट में भी हम इन वर्गों के लिए समुचित प्रावधान कर विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे.

मुख्यमंत्री बजट पूर्व संवाद,  मुख्यमंत्री निवास वीडियो कॉन्फ्रेन्स बजट संवाद,  राजस्थान बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  Chief Minister's pre-budget dialogue,  Chief Minister's residence video conference budget dialog,  Rajasthan Budget Chief Minister Ashok Gehlot
युवा, महिला प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से युवा, महिला प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद किया. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए एक हजार करोड की लागत से इन्दिरा महिला शक्ति योजना प्रारम्भ की है. साथ ही, महिलाओं और बच्चों से सम्बन्धित विषयों पर शोध के लिए हरिशचंद्र माथुर राज्य लोक प्रशिक्षण संस्थान में इन्दिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान की स्थापना की गई है.

युवा, महिला प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत आसान शर्तों पर बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. जनजाति बाहुल्य जिलों में मातृ एवं शिषु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना लागू की गई है. राज्य के महिला थानों में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं.

पढ़ें- केंद्र सरकार बताए कोटा एयरपोर्ट के लिए बजट में कितना रखा प्रावधान, क्या जयपुर से भी बड़ा बनाना चाहते हैं?: यूडीएच मंत्री धारीवाल

कुप्रथाओं का उन्मूलन जरूरी

गहलोत ने कहा कि महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार और विकास में भागीदार बनाने के लिए दहेज, घूंघट एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन बेहद जरूरी है. समाज की प्रबुद्ध एवं प्रोफेशनल महिलाएं एवं युवा वर्ग इन बुराइयों को दूर करने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें. उनकी प्रगतिशील सोच से ही समाज और प्रदेश आगे बढ़ेगा.

खिलाड़ियों, प्रोफेशनल्स ने दिए सुझाव

शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री अशोक चांदना, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने सरकार की ओर से उठाए गए जनकल्याणकारी निर्णयों और कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिला प्रोफेशनल्स, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने आगामी राज्य बजट 2021-22 को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details