राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hanuman Jayanti 2022: राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी हनुमान जयंती की बधाई - ETV bharat rajasthan news

जयपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर राज्यपाल मिश्र, सीएम गहलोत (Wishesh from Congress Bjp leaders on Hanuman Jayanti), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

Chief minister Gehlot tweet on hanuman jayanti
हनुमान जयंती 2022

By

Published : Apr 16, 2022, 11:44 AM IST

जयपुर. देश भर में आज हनुमान जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और बीजेपी के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra wishes on Hanuman Jayanti) ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि संकट मोचन हनुमान आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि लेकर आएं. किसी भी संकट में हो, आप सब को बचाएं. उन्होंने इस पावन पर्व पर प्रदेश में खुशहाली की भी कामना की.

गहलोत ने दी शुभकामनाएं :सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि हनुमान (Chief minister Gehlot tweet on hanuman jayanti) जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. संकट मोचन आप सभी के संकटों को दूर करें मै ऐसी प्राथना करता हूं.

पढ़ें-Hanuman Jayanti 2022: सालासर में दाढ़ी मूंछों वाले बालाजी, लाखों की संख्या में लेते हैं दर्शन लाभ

हनुमान जयंती पर चौपाई:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए हनुमान जयंती पर चौपाई लिखते हुए कहा कि संकट मोचन सभी के संकट को दूर करेंगे. ये लिखी चौपाई-

काज किए बड़ देवन के तुम, वीर महाप्रभु देखि बिचारो।
कौन सो संकट मानवता को, जो तुमसों नहिं जात है टारो।।
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होय हमारो।
को नहिं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।।
हनुमान जयंती के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई।

ABOUT THE AUTHOR

...view details