जयपुर.वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बुखार और खांसी की शिकायत के चलते मेघवाल ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मेघवाल के स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है.
राजस्थान विधानसभा में सबसे उम्रदराज विधायक कैलाश मेघवाल फिलहाल SMS अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. भीलवाड़ा के शाहपुरा से विधायक कैलाश मेघवाल जयपुर में ही अपने सरकारी आवास में रहते थे. अब मेघवाल के कोरोना संक्रमित आने के बाद उनके स्टाफ के लोगों की भी जांच की जा रही है.