जयपुर.झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद रविवार को नई सरकार का रांची में शपथ ग्रहण समारोह होना है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे.
सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गहलोत 11 बजे दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे. समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रांची पहुंच चुकी हैं. शपथ ग्रहण में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी पहुंचेंगे.