जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट करके जहां एक ओर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली को लेकर भी अपनी बात कही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को असंवेदनशील करार दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनसे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बोरा और ग्रामीण विकास समिति बम्बोरा (किशनगढ़ बास) के प्रतिनिधि मिले. गहलोत ने कहा कि ये सब सरकारी विद्यालय में बन रही देश की पहली करियर लैब का विचार साझा करने के लिए मिले. इससे उन्हें बहुत खुशी हुई है.
गहलोत ने कहा कि हमारे राज्य के ग्रामीण परिवेश में स्थित सरकारी विद्यालय जमीनी प्रयास करके 21वीं सदी का विद्यालय बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के नाम पर यह करियर लैब और लाइब्रेरी बन रही है, जो कि आने वाले समय में शिक्षा और रोजगार क्रांति की दिशा में एक मजबूत यात्रा होगी. मंगलवार को प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया. गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है, जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें-पढें- हरियाणा सरकार से मिली अनुमति, शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे सीमा पर बैठे किसान
मुख्यमंत्री गहलोत किसान आंदोलन और 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर ट्वीट किया. गहलोत ने कहा कि 61 दिन से चल रहे किसान आंदोलन ने शांति और सद्भाव की मिसाल पेश की है. यह पूरा आंदोलन एकता और भाईचारे से चला है. अपने हक के लिए 26 जनवरी को किसानों द्वारा आयोजित रैली के लिए मेरी शुभकामनाएं. गहलोत ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि ये रैली अनुशासन, शांति और भाईचारे के संदेश के साथ संपन्न होगी. देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की मांग के लिए किसानों की यह रैली एक मिसाल बनेगी.