राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागरिक संशोधन बिल को लेकर बोले गहलोत, कहा- देश का लोकतंत्र खतरे में है - नागरिक संशोधन बिल पर बोले गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए नागरिक संशोधन बिल को लेकर कहा कि ऐसा हमने कभी लोकतंत्र में नहीं सुना है. उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है.

jaipur news, jaipur latest news, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, अशोक गहलोत का नया बयान, नागरिक संशोधन बिल पर बोले गहलोत, cm gehlot latest statement
jaipur news, jaipur latest news, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, अशोक गहलोत का नया बयान, नागरिक संशोधन बिल पर बोले गहलोत, cm gehlot latest statement

By

Published : Dec 9, 2019, 11:57 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्रवधू और पौत्री के साथ मुंबई दौरे पर गए हैं. बता दें कि गहलोत एयर एशिया की फ्लाइट से दोपहर 2 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए.

नागरिक संशोधन बिल को लेकर बोले गहलोत

इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागरिक संशोधन बिल को लेकर कहा कि इस असहमति को जो लोग दुश्मन मानते हैं, वही लोग देशद्रोही के मुकदमे बनते हैं. उन विद्वानों पर जो असहमति व्यक्त करते हैं. गहलोत ने कहा कि ऐसा हमने कभी लोकतंत्र में सुना नहीं इसलिए हम कहते हैं कि देश का लोकतंत्र खतरे में है.

यह भी पढ़ें- फिल्म 'पानीपत' विवाद को लेकर बोले पायलट, कहा- पानीपत में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है, केंद्र सरकार दे दखल

गहलोत ने कहा कि जनता को समझना पड़ेगा और जनता समझ रही है. महाराष्ट्र और हरियाणा में जो परिणाम सामने आए हैं, वह आप सभी ने देखे हैं. गहलोत ने कहा कि यह लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं और 370 की बात करते हैं. मोदी जी और अमित शाह के चुनाव के लिए बातों को ईशु बनाया था, लेकिन इन दोनों राज्यों में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. हालांकि हरियाणा में इन्होने जोड़-तोड़ कर सरकार तो बना ली, लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details