जयपुर. राजधानी के रविंद्र भवन सभागार में आयोजित भारतीय महिला फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NRC और CAA को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का बयान इस साल का सबसे बड़ा झूठ और मजाक है.
NRC को लेकर अशोक गहलोत का बयान उन्होंने कहा एक तरफ गृहमंत्री बयान देते हैं कि NRC को लेकर चर्चा जारी है और यह पूरे देश में लागू होगी. जबकि, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि NRC की अभी किसी स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि असम में भी NRC के नाम पर 19 लाख लोग बाहर हो गए हैं, जिनमें से 16 लाख हिंदू हैं और वह भी सब गरीब हिंदू. सीएम गहलोत ने कहा कि क्या केंद्र बताएगा कि कोई एक भी अमीर आदमी इस लिस्ट में आया है.
पढ़ें- 'आचार सहिंता लग चुकी है...इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा'
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज असम की जनता अवसाद में है. क्या केंद्र चाहता है कि पूरा देश अवसाद में रहे. उन्होंने कहा कि इसलिए लोग सड़कों पर आए हैं क्योंकि लोग जानते हैं कि इसके पीछे क्या एजेंडा है. उन्होंने कहा कि NRC आरएसएस का एजेंडा है. जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा. RSS का हिंदू राष्ट्र का एजेंडा है.
मुख्यमंत्री ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS के प्रचारक मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. भाजपा तो सिर्फ एक मुखौटा है. उन्होंने कहा RSS के लोग अल्पसंख्यक वर्ग के लिए भी दिखावा करते नजर आ रहे हैं. केंद्र सरकार का रिमोट कंट्रोल नागपुर में है. उन्होंने कहा RSS ही तय करता है कि मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कौन होगा. गहलोत ने कहा राजनीति ही करनी है तो उसे राजनीतिक पार्टी बनकर करें.