राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत बचाओ रैली के बाद दिल्ली से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री गहलोत

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बचाओ रैली के बाद रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर लौट आए. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए. गहलोत एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए.

chief minister gehlot returned to jaipur, जयपुर लौटे मुख्यमंत्री गहलोत
जयपुर लौटे मुख्यमंत्री गहलोत

By

Published : Dec 15, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को दिल्ली में आयोजित'भारत बचाओ रैली'के बाद जयपुर वापस लौटे हैं. बता दें, कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर अशोक गहलोत के लिए जिला कलेक्टर जोगाराम और जयपुर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन मौजूद रहे.

जयपुर लौटे मुख्यमंत्री गहलोत

बता दें, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शनिवार शाम को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम था. लेकिन एयर ट्रैफिक कंजक्शन के कारण रविवार को जयपुर लौटे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 12:40 पर दिल्ली से रवाना हुए और 1:15 पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान स्टेट हैंगर पर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम भी देखने को मिले. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट से सीधे रवाना होकर सीएम हाउस के लिए निकल गए.

गहलोत 'राज' 1 साल: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गिनाईं अपने विभाग की उपलब्धियां

बता दें, कि शनिवार को कांग्रेस की दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बचाओ रैली थी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके साथ राजस्थान प्रदेश के कई बड़े नेता भी दिल्ली गए थे. रैली के बाद अब तमाम नेताओं का जयपुर लौटने का सिलसिला दोबारा से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details