जयपुर. मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को एमपी से बाहर भेजने में लगी हुई है, जहां एक और कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी और भाजपा ने भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया है, वहीं एमपी कांग्रेस के विधायकों को अब जयपुर भेजा गया है, इस दौरान विधायकों को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सब कुछ दिया, उसके बाद भी अचानक पार्टी छोड़ कर चले गए. वहीं इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में महासचिव पद पर रहे और चार बार सांसद तो दो बार केंद्रीय मंत्री भी रहे, इससे ज्यादा कांग्रेस सरकार उनको क्या देती, उनको कांग्रेस से क्या नाराजगी थी, अगर उनको कोई नाराजगी थी तो वह घर बैठकर सुलझा सकते थे.